तन्त्र एकीकरण
imported>EmausBot द्वारा परिवर्तित ०७:३५, २५ अगस्त २०१७ का अवतरण (Bot: Migrating 1 interwiki links, now provided by Wikidata on d:Q1665453)
इंजीनियारिंग में, भिन्न-भिन्न उपतंत्रों (sub-systems) को जोड़कर एक विस्तृत कार्य करने वाले तंत्र (system) के निर्माण की प्रक्रिया को तन्त्र एकीकरण (System integration) कहते हैं। तन्त्र एकीकरण में विशेषज्ञता युक्त व्यक्ति को तन्त्र एकीकर्ता (System integrator) कहते हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के सन्दर्भ में, विभिन्न संगणन प्रणालियों और सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों को जोड़ने की प्रक्रिया तन्त्र एकीकरण कहलाती है।
इन्हें भी देखें
- तंत्र (system)
- तन्त्र एकीकर्ता (System integrator)