अनिल अवचट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
106.213.89.3 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित ०६:३२, २८ जनवरी २०२२ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

अनिल अवचट (जन्म १९४४ मृत्यू २७ जानेवरी २०२२) एक भारतीय डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता और मराठी लेखक थे।

उनका जन्म १९४४ में पुणे जिले में हुआ था। उन्होंने फर्ग्युसन महाविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी की और बाद में १९६८ में पुणे के बी जे मेडिकल महाविद्यालय से उन्होने मेडिकल डिग्री प्राप्त की। अपनी पत्नी डॉ अनीता अवचट के साथ उन्होने पुणे मे "मुक्तांगण", एक व्यसन मुक्ति केंद्र, शुरू किया। यहा पश्चिमी भारत के स्तर पर एक प्रशिक्षण और अनुसंधान केंद्र भी शुरू किया और महिलाओं के लिए अलग विभाग बनाया है। अपने मुक्तांगण और वहा के रोगियों के अनुभवों पर उन्होने मुक्तांगणाची गोष्ट और गर्द एसी दो किताबे लिखी है। इस सामाजिक कार्य के लिये उन्हे २०१३ में राष्ट्रपती प्रणब मुखर्जी द्वारा सम्मानीत किया गया।[१]

२०१० में अवचट के कहानी संग्रह सृष्टीत... गोष्टीत को साहित्य अकादमी पुरस्कार के मराठी बाल साहित्य पुरस्कार श्रेणी मे सम्मानीत किया गया।[२]

सन्दर्भ