चमत्कारचिन्तामणि
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित २०:११, १४ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
चमत्कारचिन्तामणि, फलित ज्योतिष का प्रसिद्ध ग्रन्थ है। इसके रचयिता भट्ट नारायण हैं। इसमें १०८ श्लोक हैं जो ९ अध्यायों में विभक्त हैं। हरेक अध्याय एक ग्रह के लिए है। बृजबिहारी लाल शर्मा के अनुसार इसकी रचना १४वीं शताब्दी में हुई थी।