वलय आरेख
imported>SM7 द्वारा परिवर्तित १८:११, ४ मई २०१६ का अवतरण (सुधार)
वलय आरेख (अंग्रेज़ी: Ring diagram) एक प्रकार का वृत्तारेख है जिसमें वृत्तों को भिन्न-भिन्न केन्द्रों से न बनाकर एक ही केन्द्र से बनाते हैं और प्रत्येक वृत्त की त्रिज्या की गणना आँकड़ों के वर्गमूल के समानुपाती होती है, ताकि आँकड़े का मान वृत्त के आकार से अवबोधित हो सके।