२००७ पेशावर बम हमला
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित २२:२०, १५ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
२००७ पेशावर बम हमला. शुक्रवार, 21 दिसंबर, 2007 को पाकिस्तान में पेशावर के निकट हुआ एक आत्मघाती बम हमला था। इसमे 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई। यह मस्जिद पाकिस्तान के गृह मंत्री आफ़ताब ख़ान शेरपाओ के घर के परिसर में है। उस समय वहाँ बकरीद के मौक़े पर क़रीब एक हज़ार लोग नमाज़ पढ़ने आए थे। इस धमाके में क़रीब 100 लोग घायल भी हो गए। गृह मंत्री आफ़ताब शेरपाओ को बच गए लेकिन उनका एक बेटा धमाके में घायल हो गया है।