सुधाकरराव नाईक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Govr1 द्वारा परिवर्तित ०२:२२, २९ अक्टूबर २०२१ का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

सुधाकरराव नाईक (२१ अगस्त १९३४ - १० मई २००१) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। महाराष्ट्र मे उन्होंने काफी बदलाव पाने मे अहम भूमिका निभावली|जलसंसाधन क्षेत्र मे उनकी सराहना कामगिरी रही है |जलसंसाधन एव महिला बालिका कल्याण का स्वतंत्र विभाग सुधाकरराव नाईक ने स्थापित किया |मुंबई कि क्राईम कॅपीटल से मुक्ती दिलाने मे सुधाकरराव नाईक का अहम योगदान रहा | वे २५ जून १९९१ से २२ फरवरी १९९३ तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। १९९२-९३ के बम्बई दंगों कि बाद प्रधानमन्त्री नरसिंह राव ने पवार को वापीस मुख्यमंत्री बनाया। इन दंगों को बाद नाईक को उनके पद से इस्तीफा देना पड़ा। नाईक ने ३० जुलाई १९९४ से १७ सितम्बर १९९५ तक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में सेवा की।[१] सुधाकरराव नाईक का 10 मई यह स्मृतीदिवस को'जलसंधारण दिवस' करके मनाया जाता है |

सन्दर्भ