सूक्ष्म शरीर
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १९:५५, १५ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
सुक्ष्म शरीर (subtle body) को अन्तवाहक या मनमय शरीर भी कहा जाता है। मनुष्य की मृत्यु हो जाने के बाद भी इस शरीर का नाश नहीं होता। अन्तवाहक शरीर का गति अत्यंत तेज होता है ये शरीर सेकेंडों में कहीं भी जा सकता है। इस अन्तवाहक शरीर को बाहर निकालने का दो साधना है । 1.किसी समर्थ योगी के मार्गदर्शन में किया जाय। 2.वेदान्त के अनुसार साधना किया जाय ।