अल-हाकम प्रथम
imported>ImPERtinente द्वारा परिवर्तित १०:१५, २६ अगस्त २०२१ का अवतरण
अल-हाकम इब्न हिशाम इब्न अब्द-अर-रहमान प्रथम; Al-Hakam Ibn Hisham Ibn Abd-ar-Rahman I, उमय्यद खिलाफत की कोर्डोबा अमीरात शाखा के अमीर थे जिन्होंने 796 से 822 ईस्वी तक अल-अन्डालस (इबेरिया प्रायद्वीप) पर शासन किया था। इनके शासन काल में अनेक विद्रोह हुए जो ईसाइयो के उमय्यद खिलाफत के खिलाफ सबसे बड़े विद्रोह माने जाते हैं जिन्हें दबाने के लिए अल हाकम ने अधिक धन खर्च किया था।