२०१३ इंडियन प्रीमियर लीग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १८:१७, २१ सितंबर २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.7)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
२०१३ इंडियन प्रीमियर लीग
Ipl.svg
दिनांक साँचा:start dateसाँचा:end date[१]
प्रशासक भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड
क्रिकेट प्रारूप टी२०
टूर्नामेण्ट प्रारूप राउंड-रॉबिन प्रतियोगिता और प्लेऑफ्स
मेज़बान भारतीय
विजेता मुम्बई इंडियन्स (पहली बार)
गत विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स
प्रतिभागी 9
खेले गए मैच 76
मैन ऑफ़ द सीरीज़ शेन वॉटसन (राजस्थान रॉयल्स)
सर्वाधिक रन माइकल हसी (चेन्नई सुपर किंग्स) (733)
सर्वाधिक विकेट ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स) (32)
जालस्थल साँचा:url
२०१२ (पूर्व) (आगामी) २०१४
साँचा:navbar

२०१३ इंडियन प्रीमियर लीग का संस्करण इंडियन प्रीमियर लीग का ६वाँ संस्करण था जिसे आईपीएल ६ भी कहा जाता है। इस संस्करण के मैच भारत में ही आयोजित किये गए थे। इसका संस्थापन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड था।

२०१३ इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत ०३ अप्रैल २०१३ से हुई थी और इसका फाइनल मैच २६ मई २०१३ को खेला गया था।[२] इस संस्करण का रंगारंग कार्यक्रम कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में २ अप्रैल २०१३ को रखा गया था।[३] इसका फाइनल मैच मुम्बई इंडियन्स ने जीता था जो कि मुम्बई इंडियन्स के लिए पहली बार आईपीएल का खिताब रहा था।

मैच

इस इंडियन प्रीमियर लीग में कुल ९ फ्रेंचाइज ने हिस्सा लिया था और कुल ७६ मैच राउंड रॉबिन और प्लेऑफ के नियमो के हिसाब से खेले गए थे जिसमें पहला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया था उसमें कोलकाता ने दिल्ली को ६ विकेटों से हराया था।

फाइनल

इस संस्करण का फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम पर २६ मई २०१३ को खेला गया था जिसमें मुम्बई इंडियन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को १४९ रनों का लक्ष्य दिया था जवाब में सुपर किंग्स १२५ रन ही बना पायी थी और मुम्बई इंडियन्स पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में कामयाब हुई थी ,मुम्बई ने चेन्नई को २४ रनों से हराया था।

सन्दर्भ