२०१० इंडियन प्रीमियर लीग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १८:१६, २१ सितंबर २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.7)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
२०१० इंडियन प्रीमियर लीग
Ipl.svg
दिनांक साँचा:start dateसाँचा:end date[१]
प्रशासक भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड
क्रिकेट प्रारूप ट्वेन्टी-ट्वेन्टी
टूर्नामेण्ट प्रारूप राउंड-रॉबिन और नॉकआउट
मेज़बान भारत
विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (साँचा:ordinal खिताब)
गत विजेता डेक्कन चार्जर्स
प्रतिभागी 8
खेले गए मैच 60
मैन ऑफ़ द सीरीज़ सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस)
सर्वाधिक रन सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस) (618)
सर्वाधिक विकेट प्रज्ञान ओझा (डेक्कन चार्जर्स) (21)
जालस्थल साँचा:url
२००९ (पूर्व) (आगामी) २०११
साँचा:navbar

२०१० इंडियन प्रीमियर लीग (साँचा:lang-en) इंडियन प्रीमियर लीग का तीसरा संस्करण था। जिसका कर्ताधर्ता भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड था। यह प्रतियोगिता भारत में ही आयोजित की गई थी।[२] यह प्रतियोगिता १२ मार्च से २५ अप्रैल २०१० तक गया था। यह पहला ऐसा टूर्नामेंट था जिसे यूट्यूब पर लाइव दिखाया था।[३] इस संस्करण के आख़री चार मैच ३डी टेलीविजन स्क्रीन पर दिखाए गए थे।[४]

फाइनल

इस संस्करण में कुल ६० मैच खेले गए थे जिसका फाइनल मैच मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में २५ अप्रैल को खेला गया था। मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच खेला गया था। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में कुल ५ विकेट खोकर १६८ रन बनाए थे जवाब में मुम्बई इंडियन्स ने २० ओवर में ९ विकेट खोकर १४८ रन ही बना पाई थी ,मैन ऑफ़ द मैच सुरेश रैना को दिया गया था और मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट सचिन तेंदुलकर को दिया गया था।

सन्दर्भ