वोटबैंक
imported>अनुनाद सिंह द्वारा परिवर्तित ०२:०३, १५ फ़रवरी २०२१ का अवतरण
वोटबैंक (vote bank) भारतीय राजनीति में बहुप्रचलित एक शब्द है। जब कोई राजनीतिक दल कुछ ऐसी नीतियाँ अपनाता है कि मतदाताओं का एक विशेष समूह या समुदाय उस राजनीतिक दल को भारी मात्रा में मत देता है, या वह दल यह मानने लगता है कि उस समूह का वोट हर हालत में उसे ही मिलेगा, तो इसे ही 'वोट बैंक की राजनीति' कहते हैं और उस समुदाय या समूह को उस दल का 'वोट बैंक' कहा जाता है।