यॉक स्कीइंग
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १२:४२, १५ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 2 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
विशेषताएँ | |
---|---|
उपकरण | याक, चर्खी एवं रस्सा |
स्थल | मनाली पर्वत |
याक स्कीइंग भारत के उत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय पर्यटन स्थल मनाली में पर्यटक आकर्षण वाला एक खेल होता है। इस खेल में एक रस्सी का एक सिरा याक से दूसरा सिरा किसी व्यक्ति से बंधा होता और रस्सी पहाड़ी के चोटी से होकर गुजरती है। याक को लुभाकर दौड़ाया जाता है जिससे व्यक्ति रस्सी के सहारे छोटी की और तेजी से बढ़ता है। याक को उत्तेजित करने हेतु स्कीयर को रस्सी को खींचना व हिलाना होता है, तथा इसके साथ ही कुछ पोनी नट्स से भरी बाल्टी को भी बजाना होता है। इससे याक आकर्षित एवं उत्तेजित होकर नीचे की ओर भागता है, एवं स्कीयर ऊपर की ओर खिंचता जाता है। [१][२]
इन्हें भी देखें
- याक पोलो (अंग्रेज़ी विकि पर), याक की मदद से खेला जाने वाला एक और खेल।
- स्कीजोरिंग (अंग्रेज़ी विकि पर)
सन्दर्भ
बाहरी कड़ियाँ
- यॉक स्कीइंग चैनल यू ट्यूब पर देखें