कुर्की
imported>Kunwar Prateek Singh द्वारा परिवर्तित २०:४५, ८ जनवरी २०२० का अवतरण
कुर्की (Attachment) एक विधिक प्रक्रिया]] है जिसके द्वारा कोई न्यायालय किसी ऋणदाता के निवेदन पर ऋणी की किसी सम्पत्ति को ऋणदाता को देने या बेचने का आदेश देता है ताकि ऋणदाता को अपनी सम्पत्ति मिल सके।
उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 172 के अनुसार उप ज़िला अधिकारी व्यतिक्रमी की चल संपत्ति जिसमें कृषि उपज भी शामिल है कुर्की और बिक्री कर सकता है।