कार्बन क्रेडिट
imported>कन्हाई प्रसाद चौरसिया द्वारा परिवर्तित १७:२१, २२ मार्च २०२१ का अवतरण (2402:3A80:986:187B:0:4F:21A9:3901 (Talk) के संपादनों को हटाकर रोहित साव27 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
कार्बन क्रेडिट किसी देश द्वारा अपने पर्यावरण परिवेश में हानिकारक गैसों की उत्सर्जन क्षमता को कम करने पर उसे विश्व के सम्मेलन द्वारा दिया जाता है। कार्बन क्रेडिट को एक प्रकार से वन द्वारा संजोए कार्बन की बिक्री से प्राप्त कीमत कहा जा सकता है।[१]
कार्बन क्रेडिट प्राप्त करने की प्रक्रिया के पाँच भाग होते हैं :-
- हरियाली लगाना,
- * उसे संजोना,
- हरित वृक्षों द्वारा संजोए कार्बन की मात्रा का आकलन करना,
- उसकी कीमत लगाना,
- किसी मान्यता देने वाली एजेंसी द्वारा मान्यता प्राप्ति उसे अन्तरराष्ट्रीय बाजार में बेचना[१]