नक़्श लायलपुरी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित ०५:२१, २३ नवम्बर २०२० का अवतरण (रोहित साव27 (Talk) के संपादनों को हटाकर 2402:8100:3A25:BF9F:0:0:1945:588B के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
नक़्श लायलपुरी
Naqsh Lyallpuri.jpg
जन्म जसवंत राय शर्मा
24 February 1928
लायलपुर (वर्तमान में फैसलाबाद), ब्रिटिश भारत
मृत्यु 22 January 2017(2017-01-22) (उम्र साँचा:age)
मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
आवास मुंबई
व्यवसाय गीतकार
कार्यकाल 1953–2007

जसवंत राय शर्मा उपनाम: नक़्श लायलपुरी (نقش لایل پوری)(24 फरवरी 1928 – 22 जनवरी 2017), उर्दू शायर और हिन्दी फिल्मों के गीतकार थे। [१]

प्रारंभिक जीवन

उनका जन्म 24 फरवरी, 1928 को वर्तमान पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रांत के लायलपुर में हुआ था। उनका असली नाम जसवंत राय शर्मा था।

करियर

उनकी बतौर गीतकार पहली फिल्म ‘जुग्गू’ (वर्ष 1952) थी जिसमें उन्होंने ‘अगर तेरी आंखों से आंखें मिला दूं’ गीत लिखा था। उनकी अन्य प्रसिद्ध फिल्मों में ‘चेतना’, ‘आहिस्ता आहिस्ता’तुम्हारे लिए’ एवं ‘घरौंदा’ भी शामिल हैं।[२]

फिल्मोग्राफी

कुछ प्रसिद्ध गीत
  • धानी चुनर मोरी हाए रे
  • मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदा
  • कई सदियों से कई जन्मों से
  • उल्फ़त में ज़माने की हर रस्म को ठुकराओ
  • तुम्हें देखती हूं तो लगता है ऐसे
  • ये मुलाक़ात इक बहाना है
  • क़दर तूने ना जानी
  • चांदनी रात में एक बार तुझे देखा है
  • चिट्ठिए
  • तुम्हें हो न हो मुझको तो
  • प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा
  • सीने में भी तूफ़ां है
  • न जाने क्या हुआ,जो तूने छू दिया
  • तुझ संग प्रीत लगाई सजना
  • नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं
  • जिंदगी की न टूटे लड़ी,प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी
  • मेरे देश की धरती सोना उगले,उगले हीरे मोती

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:authority control