रारा राष्ट्रीय उद्यान
imported>Hindustanilanguage द्वारा परिवर्तित ०८:४९, ८ फ़रवरी २०२१ का अवतरण (पाठ को सुधारा)
साँचा:infoboxसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main other रारा राष्ट्रीय उद्यान पश्चिम नेपाल के मुगु जिला में अवस्थित है और यह रारा ताल तथा इसके आसपास के क्षेत्र को ढका हुआ है। इसका क्षेत्रफल १०६ बर्ग किलोमिटर हैं। यह उद्यान सन् १९७६ में स्थापित किया गया हैट। इस उद्यान में नेपाल के सबसे बड़ा ताल राराताल मौजूद है और इसी से इसका नामाकरण किया गया है। यह निकुंज १८०० मिटर से ४०४८ मिटर तक की ऊंचाई पर स्थित है।