हागन दास
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित २१:१४, १५ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 2 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
हागन दास एक अमरीकी आइसक्रीम ब्रांड है. इसे 1961 में रुबेन और रोज़ मट्टूस ने न्यू यॉर्क में शुरू किया था. आज यह ब्रांड कई अन्य देशों में भी बिकता है, जैसे कि यूनाइटेड किंगडम, भारत, पाकिस्तान, महान चीन, ब्राजील आदि.
'हागन दास' शब्द का कोई मतलब नही है. यह छगन दास और मगन दास के भाई का नाम नहीं है, बल्कि एक बेसिरपैर का शब्द है. रुबेन और रोज़ मट्टूस चाहते थे कि उनके ब्रांड का नाम थोड़ा फॉरेन-सा लगे. इसलिए उन्होंने 'हागन दास' शब्द बना लिया.[१]
वैसे यह आइसक्रीम बड़ी महंगी होती है, पर कई देसी लोग इसे शो ऑफ करने के लिए खरीदते हैं. जब दिल्ली में इन्होंने अपनी दुकान खोली तो वहाँ पर नोटिस लगा दिया "केवल इंटरनेशनल पासपोर्ट वाले ही प्रवेश करें". यह बात कई देसियों को ठनक गयी. हागन दास को नोटिस हटाकर माफी मांगनी पड़ी.[२]