दोर्दोंग
imported>संजीव कुमार द्वारा परिवर्तित १९:२२, ९ अगस्त २०२१ का अवतरण (ΟυώρντΑρτ (Talk) के संपादनों को हटाकर कन्हाई प्रसाद चौरसिया के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
दोर्दोंग (Dordogne ; (फ़्रांसीसी उच्चारण: [dɔʁ.dɔɲ]) दक्षिणी पश्चिमी फ्रांस का प्रशासनिक विभाग है। यह सूखा पहाड़ी स्थान है, और मध्य पहाड़ी भाग से दक्षिण पश्चिम की ओर नीचा होता गया है। यहाँ की डॉर्डोनि, वेजेयर, आवेज़ेसर तथा ड्रोन नदियों की उपजाऊ घाटियों में गेहूँ, तरकारियों, तंबाकू आदि की खेती होती है तथा जानवर भी पाले जाते हैं। यहाँ कागज बनाने का कारखाना भी है। यहाँ की राजधानी पेरीग (Perigueux) है।