तुर्कीयाई भाषा
imported>Kwamikagami द्वारा परिवर्तित २०:२९, २१ मार्च २०२२ का अवतरण
तुर्की भाषा (Türkçe), आधुनिक तुर्की और साइप्रस की प्रमुख भाषा है। पूरे विश्व में कोई 6.3 करोड़ लोग इस मातृभाषा के रूप में बोलते हैं। यह तुर्क भाषा परिवार की सबसे व्यापक भाषा है जिसका मूल मध्य एशिया माना जाता है। बाबर, जो मूल रूप से मध्य एशिया (आधुनिक उज़्बेकिस्तान) का वासी था, चागताई भाषा बोलता था जो तुर्क भाषा परिवार में ही आती है।
मिसाल
Selam: सलाम/नमस्कार
Nasılsın: तुम कैसे हो
İyiyim: मैं अच्छा हूँ
Teşekkür ederim (ş=sh): शुक्रिया
İsmin ne? : तेरा नाम क्या है?
Menim ismin Ahmed: मेरा नाम अहमद है
Memnun oldum: आपसे मिल कर खुशी होई