संकर (जीवविज्ञान)
imported>Hunnjazal द्वारा परिवर्तित ०६:३०, १५ जुलाई २०२० का अवतरण (→इन्हें भी देखें)
संकर (hybrid) दो भिन्न नसलों, प्रकारों, जातियों या वंशों के जीवों की लैंगिक जनन द्वारा जन्मी संतान को कहते हैं। ऐसी संतान में साधारणतः जनक व जननी के गुणों का मिश्रण देखा जाता है। यह आवश्यक नहीं है की संकर के गुण जनक-जननी के गुणों का औसत हों, क्योंकि कभी-कभी संकर ओज (hybrid vigour) भी देखा जाता है, जिसमें संतान अपने जनक-जननी दोनों ही से अधिक बलशाली या बड़ी होती है।[१][२][३]