नकदीविहीन समाज
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित ०१:४४, १५ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 2 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
नकदीविहीन समाज (cashless society) ऐसा काल्पनिक मानव समाज है जिसमें वित्तीय लेनदेन बिना नकदी के ही होती हो। मुद्रा के प्रचलन के पहले भी नकदीविहीन समाज अस्तित्व में था जिसमें आर्थिक आदान-प्रदान वस्तु-विनिमय (barter) के माध्यम से किया जाता था। आधुनिक समय में इलेक्ट्रानिक तरीकों से तथा बिटकॉयन (bitcoin) आदि द्वारा बिना नकदी के भी आर्थिक क्रियाकलाप किये जा रहे हैं।