imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित ०६:५३, ३ मार्च २०२० का अवतरण
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
विरूढक काशी कोषल देश का राजा था। वह राजा प्रसेनजित का पुत्र था। विरूढक ने प्रसेनजित को गद्दी से उतार दिया और राजा बन गया। कहते हैं कि विरूढक द्वारा शाक्यवंश का नाश किया जिस कारण उसका खुदका भी चत्कार से विनास होगया। उसका राज्य मगध में समाहित हो गया।