अक्रे प्रदेश
imported>SM7Bot द्वारा परिवर्तित १४:५३, १७ नवम्बर २०२१ का अवतरण (→इन्हें भी देखें: clean up)
अक्रे (Acre) ब्राजील का एक प्रदेश है जो उत्तरी बोलिविया तथा दक्षिण-पूर्वी पेरू के बीच में पड़ता है। अक्रे की राजधानी रिओ ब्रांको है।
पहले यह बोलिविया के अधीन था तथा यहाँ पर लाखों वर्ग कि॰मी॰ क्षेत्र में रबर के वृक्षों का बाहुल्य था। बाद में ब्राजील सरकार ने इस पर आक्रमण किया और अनेक वर्षों तक दोनों देशों में झगड़ा चलता रहा। १८९९ ई॰ में अक्रे ने अपने को स्वतंत्र घोषित कर दिया। १९०३ ई॰ में ब्राजील ने बोलिविया को १,००,००,००० डॉलर की क्षतिपूर्ति देकर अक्रे को अपने में सम्मिलित कर लिया।