विशिष्टीकरण (भाषाविज्ञान)
imported>Sanjeev bot द्वारा परिवर्तित १९:१३, १५ फ़रवरी २०१७ का अवतरण (बॉट: भाषाविज्ञान की जगह भाषा-विज्ञान जोड़ रहा है)
भाषाविज्ञान के सन्दर्भ में, पॉल हॉपर ने विशिष्टीकरण (specialization) की परिभाषा दी है। इस सन्दर्भ में विशिष्टीकरण उन पाँच सिद्धान्तों एक है जो वैयाकरणीकरण (grammaticalization) की सूचना देते हैं। वैयाकरणीकरण होने की सूचना देने वाले अन्य चार सिद्धान्त ये हैं- स्तरीकरण (layering), अपसार (divergence), निरति (persistence), तथा निवर्गीकरण (de-categorialization)।