तवा परियोजना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
2409:4043:689:7f7f::8a:d8a0 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित २०:०४, ३ सितंबर २०२१ का अवतरण (बहुत ही सुंदर और मनमोहक जगह है।)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:infobox तवा परियोजना भारत की एक प्रमुख नदी घाटी परियोजना है। इसके अन्तर्गत नर्मदा की सहायक तवा नदी पर बांध बनाया गया है जो मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है। यह बांध 58 मीटर ऊँचा एवं 1815 मीटर लम्बा है । बांध की अधिकतम ऊँचाई नींव की गहनतम सतह से 58 मीटर है । इस बांध एवं नहर का निर्माण कार्य सन् 1978 में पूर्ण हो चुका है। इसकी संचयन क्षमता 1993 मिलियन घन मीटर है । इसकी वार्षिक अनुमानित सिंचाई क्षमता 3,32,720 हेक्टेयर है । [१]बहुत हीं सूंदर और मनमोहक जगह है।

परियोजना का प्रारम्भ

नर्मदा की सहायक नदी दवा पर दवा बांध का निर्माण कार्य 1958 में शुरू हुआ।

तवा बांध मध्य प्रदेश से की होशंगाबाद जिले में नर्मदा नदी की सहायक नदी तवा नदी पर 1958 में बनना शुरू हुआ तथा 1978 में बनकर तैयार हुआ।

स्थान

होशंगाबाद के पास तवा नदी पर।

== उद्देश्य == सिंचाई क्षेत्र 2.47 लाख हेक्टेयर भूमि

लाभान्वित होने वाले राज्य का वर्णन

तवा परियोजना मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में होने के कारण ये मध्य प्रदेश के कुछ जिलों को लाभांवित करती है।

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:asbox