संचरण लाइन
imported>ಮಲ್ನಾಡಾಚ್ ಕೊಂಕ್ಣೊ द्वारा परिवर्तित १४:३३, १४ जनवरी २०२१ का अवतरण (Fixed the file syntax error.)
संचार इंजीनियरी तथा इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरी में संचरण लाइन (ट्रान्समिशन लाइन/transmission line) रेडियो आवृत्ति की प्रत्यावर्ती धारा ले जाने वाली विशेष प्रकार की केबलों (cable) या अन्य संरचनाओं को कहते हैं। संचरण लाइनों का प्रयोग अनेक कार्यों में होता है, जैसे- रेडियो ट्रान्समिटर या रेडियो रिसीवर को एन्टेना से जोड़ने के लिये, केबल टीवी के संकेतों को लोगों के घरों तक ले जाने हेतु, कम्प्यूट्र नेटवर्कों को जोडने वाले केबल, कम्प्यूटर के अन्दर प्रयुक्त उच्च गति वाली डेटा बसें आदि।
प्रकार
(१) को-ऐक्सियल केबल (Coaxial cable)
(२) प्लेनर लाइनें
- माइक्रोस्ट्रिप ( Microstrip)
- स्ट्रिपलाइन (Stripline)
- कोप्लेनर वेवगाइड (Coplanar waveguide)
(३) संतुलित लाइनें (Balanced lines)
- ट्विस्टेड पेयर (Twisted pair)
- स्टार स्क्वाड (Star quad)
- ट्विन लीड (Twin-lead)
- लेचर लाइने (Lecher lines)
(४) एकल तार की लाइनें ( Single-wire line)
मॉडल
इन्हें भी देखें
- अभिलाक्षणिक प्रतिबाधा (कैरेक्टरिस्टिक इम्पीडेन्स)