केन्द्र सरकार
imported>Taukeerppw द्वारा परिवर्तित १८:०४, १९ जनवरी २०२१ का अवतरण (शीर्षक जोड़ा)
केन्द्र सरकार किसी राष्ट्र-राज्य की सरकार होती हैं तथा एकात्मक राज्य की विशेषता हैं। यह संघीय सरकार की तरह ही होती हैं, जिस में अनेक स्तरों पर उसके सदस्य राज्यों द्वारा अधिकृत या दिए हुएँ अलग-अलग अधिकार हो सकते हैं; हालांकि कभी कभी इसे वर्णित करने के लिए केन्द्र विशेषण का प्रयोग होता हैं।[१] केन्द्र सरकार की संरचना देशानुसार बदलती रहती हैं।