रासायनिक जाति
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित ०१:०९, २० सितंबर २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.7)
रासायनिक जाति (chemical species) ऐसे परमाणु, अणु, अणुओं के अंश और आयन होते हैं जिनपर कोई रासायनिक प्रक्रिया या मापन करा जाए। किसी एक जाति के सदस्य रासायनिक दृष्टि से बिलकुल एक जैसे होते हैं, यानि इनमें एक जैसे रासायनिक तत्व एक ही शैली से जुड़े हुए होते हैं। किसी भी मिश्रण में द्रव्यमान वर्णक्रममाप जैसी तकनीकों से अलग-अलग रासायनिक जातियों को अलग करा जा सकता है।[१]
इन्हें भी देखें
सन्दर्भ
- ↑ स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।