जिन्नाह (फ़िल्म)
imported>Salma Mahmoud द्वारा परिवर्तित १६:०५, १३ जुलाई २०१७ का अवतरण
जिन्नाह पाकिस्तान के बानी मोहम्मद अली जिन्नाह के जीवन पर आधारित एक फ़िल्म है। यह फ़िल्म जमील देहलवी द्वारा निर्देशित की थीं जबकि लेखन अकबर सलाहुद्दीन अहमद और जमील देहलवी की थी। यह फ़िल्म 1998 में लंदन, ब्रिटेन और पाकिस्तान में एक साथ जारी की गई।