प्रतीक भारद्वाज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित ०२:४५, १८ अक्टूबर २०२० का अवतरण (Rescuing 3 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.7)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
प्रतीक भारद्वाज
जन्म १५ जनवरी, १९८९
आवास भोपाल
राष्ट्रीयता भारतीय
शिक्षा प्राप्त की टेक्नोक्रेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भोपाल (अभियांत्रिकी)
व्यवसाय लीडर्सप्रो लर्निंग के सी.ई.ओ
संयुक्त रोजगार परीक्षा के निदेशक।
कार्यकाल २०१२-वर्तमान
वेबसाइट
अधिकारिक जालस्थल

प्रतीक भारद्वाज (जन्म : १५ जनवरी,१९८९) एक भारतीय उद्यमी हैं। वह संयुक्त रोजगार परीक्षा[१] के पूर्व निदेशक एवं सचिव और लीडर्सप्रो लर्निंग नामक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।[२][३][४][५][२][६]

प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा

प्रतीक भारद्वाज का जन्म लखनऊ में १५ जनवरी सन १९८९ को हुआ था। इनके पिता डॉ० पी.सी. शर्मा, स्वास्थ्य मंत्रालय के आयुष विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हैं, और माता डॉ० अंजू शर्मा भोपाल के पंडित खुशीलाल शर्मा गवर्नमेंट आयुर्वेद कॉलेज एंड इंस्टिट्यूट में प्रोफ़ेसर हैं। प्रतीक भारद्वाज टेक्नोक्रेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भोपाल (TIT, Bhopal) से इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन में अभियांत्रिकी स्नातक हैं।[७]

व्यावसायिक करियर

प्रतीक ने लीडर्सप्रो लर्निंग की स्थापना २७ सितम्बर, २०१३ में की, जिसके वें मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।[८] वें व्यापार और वाणिज्य मंत्रालय अंतर्गत स्वायत्त अनुसन्धान द्वारा संचालित संयुक्त रोजगार परीक्षा के निदेशक एवं सचिव रह चुके है, जो देश में लेखपाल, लिपिक कर्मचारी इत्यादि की परीक्षाएं आयोजित कराती हैं।[९][१०] वें रियो डि जेनेरो, ब्राज़ील में आयोजित फीफा विश्व कप २०१४ तथा वर्ष २०१५ में टोरंटो, कनाडा में पैन अमेरिकी खेल के एक अधिकारिक वालंटियर के रूप में सेवा प्रदान कर चुके हैं।[११][१२]

कानूनी विवाद

साल २०१६ में प्रतीक भारद्वाज पर संयुक्त रोजगार परीक्षा से सम्बंधित धोकाधड़ी का आरोप लगा, किन्तु कानूनी जांच प्रक्रियाओ के बाद आरोपों को झूठा पाया गया। समाचार पत्र द फ्री प्रेस जर्नल के मुताबित काउंसेल फॉर डिफेन्स श्री ई. ए. कुरैशी ने भारद्वाज की कंपनी और उनके कार्य की सत्यता की पुष्टि की।[१३][२]

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ