अंगिरा मैन्यु
imported>SM7Bot द्वारा परिवर्तित १४:००, १७ नवम्बर २०२१ का अवतरण (→सन्दर्भ: clean up)
अंगिरा मैन्यु अथवा अह्रिमान् पारसी पंथ में नकारात्मक अथवा विनाशक शक्तियों के स्वामी के रूप में वर्णित है। यह अहुर मज़्द के विरोधी देवता के रूप में स्वीकार किया गया है। यह पारसी पंथ की मौलिक संकल्पना माना जाता है,[१] हालाँकि, अन्य प्राचीन ग्रन्थों में वर्णित द्वैतवाद की भांति इस अहुर मज़्द - अह्रिमान् रुपी संकल्पना को भी ईश्वर-शैतान, शुभ-अशुभ, सत्य-असत्य या पाप-पुण्य की शक्तियों के द्वैतवाद के रूप में देखा जाता है।[२] अहुर मज़्द को जीवन, प्रकाश और नैतिकता का स्रोत माना गया है और अहिरमन को अन्धकार तथा मृत्यु का।[३]