मजदूर
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित १०:०८, २४ अक्टूबर २०२१ का अवतरण (Vivekunnao (Talk) के संपादनों को हटाकर रोहित साव27 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
__DISAMBIG__
- मजदूर जिसे श्रमिक भी कहते हैं। मानवीय शक्ति के द्वारा जिसमें दिमागी कार्य,शारीरिक बल और प्रयासों से जो कार्य करने वाला होता है, उसे ही मजदूर कहा जाता है। कार्य करने के उपरान्त जो कार्य को अपनी मेहनत के द्वारा अपनी मानवीय शक्ति को बेच कर करे, उसी का नाम मजदूर कहा गया है।
- मजदूर -- मोहन भवनानी की फिल्म जिसकी कहानी प्रेमचंद ने लिखी थी।