फोकस दूरी
imported>संजीव कुमार द्वारा परिवर्तित १०:०४, १२ नवम्बर २०२१ का अवतरण (2409:4061:319:6AC4:0:0:6DB:10B0 (Talk) के संपादनों को हटाकर Mahendra Darjee के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
किसी प्रकाशीय वस्तु (जैसे दर्पण, लेंस आदि) की फोकस दूरी (फोकल लेन्थ) वह दूरी है जहाँ इस पर पड़ने वाली समान्तर रेखीय प्रकाश किरणें आकर मिलती हैं। फोकस दूरी, किसी प्रकाशीय तन्त्र के प्रकाश को मोड़ने की क्षमता की परिचायक है। किसी लेंस की फोकस दूरी दूसरे लेंस से कम है तो इसका अर्थ है कि कम फोकस दूरी वाला लेंस प्रकाश को मोड़ने में अधिक सक्षम है।