पूनासर
imported>PQR01 द्वारा परिवर्तित १७:५६, १९ मार्च २०२२ का अवतरण (Sanjeev bot (वार्ता) के अवतरण 3339936 पर पुनर्स्थापित)
साँचा:asbox पूनासर एक गांव है जो स्वतंत्र भारत के राजस्थान राज्य और जोधपुर ज़िले तथा ओसियां तहसील में स्थित है। यह गांव इतना बड़ा भी नहीं है। २०११ की राष्ट्रीय जनगणना के अनुसार २३०१ है। [१] पूनासर गांव का पिन कोड निम्न ३४२३१२ है तथा दूरभाष कोड ०२९२७ है। यहां के लोग ज्यादातर खेती से ही गुजारा करते है क्योंकि ये ग्रामीण क्षेत्र है। गांव में सरकारी विद्यालय तथा निजी विद्यालयों की सुविधा भी है साथ ही गांव में डाकघर भी है।
निकटतम गांव
सन्दर्भ
- ↑ स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।