बीकानेर रियासत
2402:3a80:10d6:a059:486:664c:761c:6913 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित १३:२६, १७ अप्रैल २०२१ का अवतरण
|
बीकानेर राज्य 1465 से 1947 तक बीकानेर क्षेत्र में एक रियासत थी। राज्य के संस्थापक, राव बीका, जोधपुर के शासक राव जोधा के भांजे थे। राव बीका बुद्धिमान पुरुष थे उन्होंने यहाँ के गोदारा जाट वंशजों को बुद्धि से पराजित किया और जंगल देश के महाराजा पाण्डु गोदारा को वचनो मे बांधकर राज माँग लिया राज देने के लिए कुछ शर्ते रखी गई जो निम्न प्रकार थी
1.राज्य मे पश्चिमी सीमा कि सुरक्षा करने का दायित्व रियासत के महाराजा करेंगे 2.हर बार राजतिलक गोदारा जाटों के पाँव के अंगूठे द्वारा किया जाएगा(क्योंकि पाँव के अंगूठे के कारण हि शासन मिला था) 3.रियासत मे जातीवाद को जगह नहीं होगी 4.अगर रियासत के किसी भी राजा ने इन शर्तो का उलंघन किया तो हम हमला करने मे विलम्ब नहीं करेंगे
।[१]
संदर्भ
- ↑ William Barton, The princes of India. Delhi 1983