हुमायूँ राशिद चौधरी
imported>EatchaBot द्वारा परिवर्तित २१:३६, ७ मार्च २०२० का अवतरण (बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है)
हुमायूं राशिद चौधरी (11 नवंबर 1928 – 10 जुलाई 2001) एक बांग्लादेशी राजनेत, राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी थे। उन्होंने बांग्लादेश की स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था, भाषा आंदोलन व मुक्ति युद्ध में वे सक्रिय थे। वे कई बार बांग्लादेशी संसद में निर्वाचित हुए थे, और जुलाई 14, 1996 से जुलाई 10, 2001, के बीच वे बांग्लादेशी संसद के अध्यक्ष भी चुने गए थे। साथ ही उन्हें 1986 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 41वें सत्र का अध्यक्ष भी चुना गया था।