आदर्श चुनाव आचार संहिता

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
2401:4900:16d2:9bdc:1:1:574a:d0d (चर्चा) द्वारा परिवर्तित ०९:०८, १९ नवम्बर २०२१ का अवतरण (Mistake)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

भारतीय निर्वाचन आयोग की आदर्श चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct) राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के लिये बनायी गयी एक नियमावली है जिसका पालन चुनाव के समय आवश्यक है। चुनाव आयोग चुनाव से पहले इसके लागू होने की घोषणा करता है और चुनाव के बाद इसके समाप्त होने की।

   यह सरकार, राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों तथा जनता को दिये गये निर्देश हैं, जिसका पालन चुनाव के दौरान किया जाना जरूरी है।चुनाव आचार संहिता चुनाव की तिथि की घोषणा से लागू होता है और यह मतदान के परिणाम आने पर समाप्त हो जाता है।
    चुनाव आचार संहिता संविधान में वर्णित नही किया गया है,अपितु यह एक क्रमशः प्रक्रिया का परिणाम है।इसका प्रवर्तन एक चुनाव आयुक्त एन.शेषण द्वारा किया गया है।चुनाव आचार संहिता के अंतर्गत अनेक बातें शामिल है-

1.सरकार के द्वारा लोक लुभावन घोषणाएँ नही करना। 2.चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग न करना। 3.राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के द्वारा जाति, धर्म व क्षेत्र से संबंधित मुद्दे न उठाना। 4.चुनाव केदौरान धन-बल और बाहु-बल का प्रयोग न करना।

   उल्लंघन करने पर कार्यवाही-
कोई चेतावनी नही सीघा करावास

बाहरी कड़ियाँ