ड्रमलिन
2409:4063:4c84:c15d:693a:53e3:bc95:df3b (चर्चा) द्वारा परिवर्तित १६:१२, ६ सितंबर २०२१ का अवतरण (Golasm mratika)
हिमनद के निक्षेप द्वारा निर्मित स्थलरुपों में ड्रमलीन द्वारा निर्मित एक प्रकार के ढेर या टीले होते हैं, जिनका आकार उल्टी नाव या कटे हुए उल्टे अण्डे के समान होता हैं। हिमनद के मुख की ओर का भाग खडे ढाल वाला तथा खुरदरा होता हैं परन्तु दूसरा पाश्र्व मन्द ढाल वाला होता हैं।