इस्लामाबाद उच्च न्यायालय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित ०६:३०, १८ जुलाई २०२० का अवतरण (Rescuing 0 sources and tagging 1 as dead.) #IABot (v2.0.1)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय इस्लामाबाद, पाकिस्तान में स्थित पाकिस्तान का एक उच्च न्यायालय है। इस अदालत को पहली बार 14 दिसंबर 2007 में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के एक राष्ट्रपतीय आदेश के तहत स्थापित किया गया था। इस राष्ट्रपति आदेश जारी होने के बाद इस पर अमल होने में देरी हुई क्योंकि लाहौर हाईकोर्ट ने आदेश पर रोक लगा दी थी, लेकिन बाद में पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने न्यायालय को निर्णय को निलंबित करते हुए उच्च न्यायालय स्थापित करने का आदेश जारी किया। अदालत का फैसला आने के बाद अदालत ने औपचारिक रूप से फरवरी 2008 में काम शुरू किया। [१] तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने 7 फरवरी 2008 को इस न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रदार मोहम्मद असलम से शपथ ली। [२]
31 जुलाई 2009 को एक संवैधानिक याचिका की सुनवाई करते हुए पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने इस्लामाबाद न्यायालय को काम करने से रोक दिया और पाकिस्तान का न्यायिक प्रणाली 2 नवंबर [[2007] ] के स्तर पर बहाल कर दिया। वे सभी न्यायाधीश जो 2 नवंबर को जिस अदालत में जिस पद पर काम कर रहे थे वापस भेज दिया गया और सभी न्यायाधीशों को, जो 2 नवंबर 2007 के बाद नियुक्त किए गए थे निलंबित गया। न्यायाधीशों के अलावा भी सभी प्रशासनिक और संवैधानिक कर्मचारियों को भी पिछले पदों पर वापस निर्धारित कर दिया गया था। [३] इसके बाद इसे पुनः वर्ष 2010 में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय अधिनियम, 2010 के तहत स्थापित किया गया।

न्यायाधीश

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के प्रमुख, मुख्य न्यायाधीश होते हैं। न्यायाधीश प्रधानमंत्री के अलावा न्यायाधीश और अतिरिक्त मनसनिन इस अदालत का हिस्सा थे। न्यायाधीश प्रधानमंत्री सहित सभी मनसनिन की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष निर्धारित की गई थी। अतिरिक्त मनसनिन एक साल की अवधि के लिए नियुक्त किए जाते थे। एक साल की अवधि पूरी होने पर या तो विस्तार दी जाती थी या फिर रिटायर कर दिए जाते थे।

न्यायाधीशों की सूची

30 जुलाई 2009 को न्यायपालिका बारे फैसला आने तक इस अदालत की संरचना कुछ इस तरह से थी।

नाम कार्यालय तैनाती सेवानिवृत्ति तैनात प्रदाता स्थान तैनाती टिप्पणी
मोहम्मद बिलाल खान न्यायाधीश प्रधानमंत्री 8 मार्च 2009 31 जुलाई 2009 आसिफ अली जरदारी न्यायाधीश न्यायालय लाहौर 2007 में पीसीओ के तहत शपथ ली और लाहौर हाईकोर्ट में नियुक्त हुए। न्यायालय के निलंबन के बाद वालपस लाहौर हाईकोर्ट में बतौर न्यायाधीश भेज दिए गए [३]
मोहम्मद मुनीर पराचा जस्टिस 15 फ़रवरी 2008 8 31 जुलाई 2009 मुशर्रफ बार काउंसिल से तैनात किए गए तैनाती के बाद 2011 में रिटायर होने थे लेकिन अदालत के निलंबन के बाद पद समाप्त कर दिए गए [३]
सैयद दिल हसन जस्टिस 15 फ़रवरी 2008 31 जुलाई 2009 मुशर्रफ बार काउंसिल से तैनात किए गए तैनाती के बाद 2011 में रिटायर होने थे लेकिन अदालत के निलंबन के बाद पद समाप्त कर दिए गए [३]
राजा सैयद अकरम खान जस्टिस 15 फ़रवरी 2008 31 जुलाई 2009 मुशर्रफ सहायक एडवोकेट जनरल पंजाब के पद से पदोन्नत किया गया 2024 में सेवानिवृत्ति होनी थी मगर अदालत के पतन के बाद बतौर जज निलंबित और पूर्व पद पर बहाल हुए [३]
मोहम्मद अरशद तबरीज़ अतिरिक्त न्यायाधीश 13 मार्च 2009 31 जुलाई 2009 आसिफ अली जरदारी डिप्टी अटॉर्नी जनरल के पद से पदोन्नत किया गया मार्च 2010 में सेवानिवृत्ति होनी थी मगर अदालत के पतन के बाद बतौर जज निलंबित कर दिए गए [३]
मोहम्मद अमजद इकबाल कुरैशी अतिरिक्त न्यायाधीश 13 मार्च 2009 31 जुलाई 2009 आसिफ अली जरदारी डिप्टी अटॉर्नी जनरल के पद से विकास हुआ 2010 में सेवानिवृत्ति होनी थी मगर अदालत के पतन के बाद बतौर न्यायाधीश निलंबित कर दिए गए [३]
मोहम्मद रमजान चौधरी अतिरिक्त न्यायाधीश 13 मार्च 2009 31 जुलाई 2009 आसिफ अली जरदारी बार काउंसिल से तैनात किए गए। 2010 में सेवानिवृत्ति होनी थी मगर अदालत के पतन के बाद समाप्त कर दिए गए [३]
सैयद चयन हुसैन शाह अतिरिक्त न्यायाधीश 13 मार्च 2009 31 जुलाई 2009 आसिफ अली जरदारी डिप्टी अटॉर्नी जनरल के पद से पदोन्नत किया गया 2010 में सेवानिवृत्ति होनी थी मगर अदालत के पतन के बाद निलंबित कर दिया गया। [३]

मुख्य न्यायाधीश

स्क्रिप्ट त्रुटि: "main" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

  1. http://www.thepost.com.pk/MainNews.aspx?bdtl_id=9187&fb_id=2&catid=14 स्क्रिप्ट त्रुटि: "webarchive" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है। संघीय न्यायालय जल्द काम शुरू करेगी।
  2. http://www.app.com.pk/en/index.php?option=com_content&task=view&id=28356&Itemid=1साँचा:category handlerसाँचा:main otherसाँचा:main other[dead link]
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

बाहरी कड़ियाँ

न्यायालय इस्लामाबाद मौका जाल