द ब्लूबेरी हंट
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित ००:२३, १५ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
द ब्लूबेरी हंट भारतीय थ्रिलर हिन्दी फ़िल्म है जिममें मुख्य अभिनय नसीरुद्दीन शाह, विपिन शर्मा, आहना कुम्रा, पी॰जे॰ उन्नीकृष्णन, यदु संकालिया, विनय फोर्रट और कार्तिक एलांगोवन ने किया है। फ़िल्म का पहला प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर ८ अप्रैल २०१६ को हुआ।[१]
फ़िल्म भारतीय राज्य केरल के वगमोन नामक स्थान पर फिल्माई गयी।[२]
पटकथा
द ब्लूबेरी हंट केरल के वगमोन नामक स्थान पर पहाड़ी मैदान पर फिल्माया गया। फ़िल्म की कहानी एकान्तवासी व्यक्ति (नसीरुद्दीन शाह) पर आधारित है जो स्थानीय लोगो द्वारा "कर्नल" के नाम से जाना जाता है और वह वहाँ अपने बड़े जर्मन शेफर्ड कुत्ते के साथ रहता है। कर्नल अपनी निजी फ़र्म में सबसे महँगा गाँजा ख़ुद उगाते हैं। कहानी उन अन्तिम पाँच दिन की है जब इस फ़र्म की क़ीमत में भूराजनैतिक कारणों से काफी उछाल आ जाता है।
पात्र
- नसीरुद्दीन शाह – कर्नल
- विपिन शर्मा
- पी॰जे॰ उन्निकृष्णन
- यदु संकालिया
- विनय फोर्रट
- कार्तिक एलंगोवन
- आहना कुम्रा
- पी॰टी॰ मनोज
- श्रीदेवी
- केथोनुवो मेचुल्हो
- क्रिसटुयोन्यो मेचुल्हो
- विंगुखुनुयो मेचुल्हो
- श्रीमती एंटनी
- टिपू
- लक्ष्मी