ज्योति (धारावाहिक)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>संजीव कुमार द्वारा परिवर्तित १५:२६, १० सितंबर २०२० का अवतरण (2409:4043:78F:EE2F:0:0:109B:70B1 (Talk) के संपादनों को हटाकर WikiPanti के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
चित्र:Jyoti tv.jpg
भारतीय हिन्दी धारावाहिक: 'ज्योती'। स्नेहा वाघ (ऊपर), जो ज्योती की भूमिका निभाती है, और 'ज्योती' के मुख्य अभिनेताओं (नीचे)।

ज्योती एक भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, जिसका प्रसारण इमेजीन पर 16 फरवरी 2009 से 27 नवम्बर 2010 तक सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 को होता था। बाद में यह समय 7:30 हो गया।

कहानी

ज्योती (स्नेहा वाघ) एक परिवार की सबसे बड़ी बेटी का नाम है, जिस पर यह कहानी आधारित है। ये अपने परिवार के लिए एक अकेली काम करते रहती है और अपने इच्छाओं और सपनों को अपने परिवार के लिए भूल जाती है। उसे कई समय बात अपने सपनों का राजकुमार मिलता है। लेकिन तभी उसे पता चलता है कि वह और उसकी छोटी बहन एक दूसरे से प्यार करते हैं। उसके बाद ज्योति फिर अपने पहले वाले कार्यों में लग जाती है। इसके बाद उसके जीवन में एक नया मोड़ आता है जब उसे यह बात पता चलती है कि उसकी बहन सुषमा उसकी बहन नहीं है।

उसके बाद ज्योति को फिर से एक अमीर व्यक्ति से प्यार हो जाता है और वह उससे शादी कर लेती है। इसके बाद तीसरी बार उसके जीवन में परेशानी आती है। उसकी एक और बहन सुधा (सृति झा) में दोहरा व्यक्तित्व होता है। दिन में अपने घर में वह धीमी बोलने वाली लड़की होती है और बाहर में रात को वह देविका बन जाती है। उसके बाद वह सुधा को दिमाग के डॉक्टर के पास ले जाती है। इसके बाद सुधा को पंकज के छोटे भाई उदय से प्यार हो जाता है और वह दोनों गुपचुप शादी कर लेते हैं। इसके बाद छोटी माँ, ज्योति के ऊपर आरोप लगाती है कि उसके कारण ही यह सभी परेशानी हो रहा है। लेकिन ज्योति की परेशानी यह थी कि सुषमा जो बृज के साथ रह रही थी। वह बहुत अधिक पी कर सुषमा को मारते रहता था। यह परेशानी तब हल हो जाती है जब सुषमा को ज्योति अपने घर वापस ले आती है।


कलाकार

  • स्नेहा वाघ - ज्योती शर्मा वशिष्ठ / सीसोदिया
  • सृति झा - सुधा शर्मा
  • श्रीनिधि शेट्टी - सुषमा शर्मा
  • समीर शर्मा - बृज
  • वरुण खंडेलवाल - संदीप शर्मा
  • दिव्यलक्ष्मी - मीनल वशिष्ठ राठोड़
  • गीतु बावा - पूनम शर्मा
  • जाहिदा परवीन - पद्मा देवी
  • संजय बत्रा - ज्योती के पिता
  • सर्वर आहूजा - तुहिना वोहरा
  • आलोक नरूला - उदय वशिष्ठ
  • आमिर दल्वी - कबीर सीसोदिया
  • अंकित अरोड़ा - विक्रांत सीसोदिया
  • पल्लवी सुभाष चन्द्रन - आशा सीसोदिया
  • ऋतुराज - कबीर के पिता
  • आलिका शेख - वर्णिका

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ