ग्वाला
imported>HinduKshatrana द्वारा परिवर्तित १४:४८, ६ अप्रैल २०२२ का अवतरण (रोहित साव27 (वार्ता) के अवतरण 5459803 पर पुनर्स्थापित)
ग्वाला, गोप या ग्वालवंशी भारत में हिन्दू अहीर जाति की एक खाप है। हिन्दू जाट जाति के अंतर्गत एक समुदाय को भी ग्वाला उपनाम से जाना जाता है।[१]
बिहार में ग्वाला व अहीर शब्द गौ पालन वर्ग के पर्याय माने जाते हैं, अहीरों मे प्रमुखत: तीन वर्ग है- ग्वाला वंश, यदु वंश तथा नंद वंश।[२] विभिन्न ग्रंथों में भगवान कृष्ण को गोपाल या ग्वाला कहा जाता है।[३] अर्थशास्त्र के अनुसार जनपद के चतुर्थ भाग के अधिकारी को गोप कहा जाता था।[४]