अलीगढ नगर निगम
imported>SM7Bot द्वारा परिवर्तित १९:४३, १७ नवम्बर २०२१ का अवतरण (→top: clean up)
इस लेख में सन्दर्भ या स्रोत नहीं दिया गया है। कृपया विश्वसनीय सन्दर्भ या स्रोत जोड़कर इस लेख में सुधार करें। स्रोतहीन सामग्री ज्ञानकोश के उपयुक्त नहीं है। इसे हटाया जा सकता है। (फ़रवरी 2016) साँचा:find sources mainspace |
अलीगढ़ नगर निगम 1996 में नगर पालिका से नगर निगम बना। ये तीन मंजिल बना हुआ है भूतल पर गृहकर ,स्वास्त्य, विभाग है प्रथम तल पर मुख्य कार्यालय एवं लेखाधिकारी कार्यालय बने हुए हैं धोती तल पर निर्माण विभाग का कार्यालय बना हुआ है एवं संपत्ति कार्यालय नजूल कार्यालय वह डिमांड कार्यालय व फोटोस्टेट कराने के लिए फोटो मशीन कार्यालय बना हुआ है एवं न्याय विभाग भी बना हुआ है वह रिस्टोर विभाग में संचालित किया जा रहा है तृतीय तल पर लाइसेंस विभाग कार्यालय ऑडिट कार्यालय जलकल विभाग वह स्वास्थ्य विभाग कार्यालय ही बना हुआ है इन सभी कार्यालयों की देखरेख एवं नगर निगम के मुखिया नगर आयुक्त करते हैं एवं शहर की मुखिया मेयर भी करते हैं