एथिलबेंजीन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Sanjeev bot द्वारा परिवर्तित ०५:४८, ३० जनवरी २०१७ का अवतरण (बॉट: वर्तनी एकरूपता।)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:chembox एथिलबेंजीन (Ethylbenzene) एक कार्बनिक यौगिक है जिसका अणुसूत्र C6H5CH2CH3 है। यह अत्यन्त ज्वलनशील, रंगहीन द्रव है जिसकी गन्ध पेट्रोल जैसी होती है। यह मोनोसाइक्लिक, एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन है। शैल-रसायन उद्योग के लिये यह बहुत उपयोगी है और स्टाइरीन तथा पॉलीस्टरीन के निर्माण में काम आता है। सन २०१२ में उत्पादित ९९ प्रतिशत एथिलबेंजीन स्टाइरीन के उत्पादन में प्रयुक्त हुआ। एथिलबेंजीन का उपयोग अन्य रसायनों के निर्माण में , [[ईंधन में, और विलायक के रूप में (स्याही, रबर गोंद, वार्निश, पेंट आदि के लिये) होता है।

सन्दर्भ