समता चिन्ह
imported>Sanjeev bot द्वारा परिवर्तित १५:३०, ५ फ़रवरी २०१७ का अवतरण (बॉट: वर्तनी एकरूपता।)
जब दो राशियां मिल जाएं तो वो किसी एक राशि के बराबर हो जाती हैं। उस समीकरण को दर्शाने के लिए एक चिह्न का उपयोग होता है जिसे 'समता-चिह्न' कहते हैं। उदाहरण :
2 + 3 = 5 में(+) का चिह्न 'योग-चिह्न' कहलाता है और (=) का चिह्न 'समता-चिह्न' कहलाता है।