रसिया
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित १०:४३, ६ दिसम्बर २०२१ का अवतरण (2409:4051:4e84:6b1d:599d:3754:b1c0:ccfb के सम्पादनों को हटाया (रोहित साव27 के पिछले संस्करण को पुनः स्थापित किया।))
रसिया ब्रज क्षेत्र मे होली पर गए जाने वाले लोक गीतों का एक प्रकार है जो कि मुख्यतः भगवान श्रीकृष्ण व राधा जी के प्रेम पर आधारित होते हैं।[१]
शाब्दिक अर्थ
प्रेमी, कामुक व व्यसनी व्यक्ति, गाने बजाने का शौकीन व्यक्ति तथा होली के अवसर पर गया जाने वाला हास परिहास मूलक गीत।[२]
प्रयोग
यद्यपि जमींदारी प्रथा के अंत के साथ कई लोक परम्पराओ का भी अंत हो गया परंतु बुंदेलखंड मे फाग व ब्रज मे रसिया आज भी होली के अवसर पर गया जाता है।[३] रसिया का प्रयोग आम नौटंकी मे भी कलाकार जरूरत के अनुसार करते है।[४]