गुंजन पक्षी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>संजीव कुमार द्वारा परिवर्तित ०४:४७, ३० अक्टूबर २०२१ का अवतरण (103.216.213.30 (Talk) के संपादनों को हटाकर 103.143.169.130 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:asbox

गुंजन पक्षी
एक फूल पर मड़राती हुई लेसर वायलेटीयर ( Lesser violetear)

गुंजन पक्षी (हमिंगबर्ड) सबसे छोटे पक्षियों का एक कुल है जिसे ट्रोकिलिडी (Trochilidae) कहते हैं। ये गुंजन या 'भिनभिनाने की आवाज' निकालतीं हैं, इसीलिए इन्हें 'गुंजन पक्षी' कहा जाता है। इस वंश की अधिकांश पक्षियों की माप 7.5–13 सेन्टीमीटर की होती है। इसमें से सबसे छोटे पक्षी की माप लगभग ५ सेमी और भार २.५ ग्राम से कम होता है। इस कुल की सबसे बड़ी पक्षी २३ सेमी लम्बी होती है जिसका भार १८ से २४ ग्राम के बीच होता है।

गुञ्जन पक्षी, अमेरिका के देशज हैं। इनकी लगभग ३६० प्रजातियाँ पायी जातीं हैं। ये पक्षी फूलों का रसपान (nectar ) करके जीवित रहते हैं। लेकिन ये सभी पक्षी कीटों और मकड़ों को भी खाते हैं। ये अपने पंखों को बड़ी तेजी से फड़फड़ाते हैं जिससे भिनभिनाहट पैदा होती है। इनके पंख १० से

लेकर ८० बार प्रति सेकेण्ड आगे-पीछे होते हैं।

यह एकमात्र पक्षी है जो पीछे की ओर उड़ता है

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ