राष्ट्रीय उच्च गणित परिषद
imported>अजीत कुमार तिवारी द्वारा परिवर्तित १२:००, ४ जनवरी २०२२ का अवतरण (2409:4043:4E14:55E6:0:0:2E88:3509 (Talk) के संपादनों को हटाकर InternetArchiveBot के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
साँचा:asbox राष्ट्रीय उच्च गणित परिषद (National Board for Higher Mathematics (NBHM)) की स्थापना भारत सरकार द्वारा १९८३ में की गयी। इसका उद्देश्य उच्च गणित के विकार को बढावा देने, गणित केन्द्रों की स्थापना एवं उनके विकास को बढ़ावा देने, तथा गणित अनुसंधान परियोजनाओं को आर्थिक सहायता देने के लिये किया गया था। यह परिषद एक स्वायत्त संस्था है जो भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा वित्तपोषित है।