वाघा
imported>रोहित साव27 द्वारा परिवर्तित १३:५४, १४ अप्रैल २०२२ का अवतरण (2401:4900:30C6:EBF5:D57D:B3DE:667A:5C62 (Talk) के संपादनों को हटाकर संजीव कुमार के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
वाघा (पंजाबी : ਵਾਘਾ ; उर्दू:واہگہ) भारत के अमृतसर, तथा पाकिस्तान के लाहौर के बीच ग्रैंड ट्रंक रोड पर स्थित गाँव है जहाँ से दोनों देशों की सीमा गुजरती है। भारत और पाकिस्तान के बीच थल-मार्ग से सीमा पार करने का यही एकमात्र निर्धारित स्थान है। यह स्थान अमृतसर से ३२ किमी तथा लाहौर से २२ किमी दूरी पर स्थित है।