बांग्ला व्याकरण
imported>कन्हाई प्रसाद चौरसिया द्वारा परिवर्तित १६:३२, १५ मार्च २०२० का अवतरण
साँचा:asbox इस लेख में बांग्ला के व्याकरण के विभिन्न पक्षों का विवेचन किया गया है। बांग्ला भाषा में दो लिंग, दो बचन, तीन पुरुष, तीन काल होते हैं। क्रिया का रूप लिंग के अनुसार नहीं बदलता, जबकि हिन्दी में बदलता है।